नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई TVS Jupiter 110 की जबरदस्त स्कूटर 

नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई TVS Jupiter 110 की जबरदस्त स्कूटर All New TVS Jupiter 110 Launch Price Features: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने सबसे खास स्कूटर जुपिटर का नया मॉडल ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च कर दिया है, जिसमें नया इंजन, फर्स्ट इन सेगमेंट इनफिनिटी लैंप्स, पियानो ब्लैक फिनिश, फ्रंट फ्यूल फिल और डुअल हेलमेट स्पेस समेत कंफर्ट और सेफ्टी से जुड़े काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं।

 

नए जुपिटर 110 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक LED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें बहुत सारी जानकारी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ इंटीग्रेशन भी है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन पर राइड डेटा देखने के लिए किया जा सकता है। इसमें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर-सीट स्पेस दिया है, जिसमें दो फुल-फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं। यानी ये सेगमेंट में बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर बन गए हैं।

Read Also:-नए लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया Motorola Razr 40 Ultra का 5G smartphone

ऑल न्यू डिजाइन

नए जुपिटर का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिजाइन है। यह आकर्षक और शार्प लुक के साथ आता है। एक नया फ्रंट एप्रन है और साथ ही एक एलईडी लाइट बार है जो टर्न इंडिकेटर को इंटीग्रेट करता है। नए कलर स्कीम के साथ-साथ एक नया एलईडी हेडलैंप भी है। साइड में, शार्प लाइनें हैं और पीछे की तरफ, एक स्लिम एलईडी टेल लैंप है जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर हैं। टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है। जिसका इस्तेमाल वे यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि यह आसानी से खरोंच न हो। इसके अलावा, टीवीएस का कहना है कि सीट अब सेगमेंट में सबसे बड़ी है और यह पहले की तरह मेटल बॉडी पैनल के साथ आती है।

नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई TVS Jupiter 110 की जबरदस्त स्कूटर 

लॉन्‍च हुआ नया TVS Jupiter 110

टीवीएस की ओर से बाजार में नए TVS Jupiter 110 को लॉन्‍च (TVS Jupiter 110 Launched) कर दिया गया है। इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसमें ज्‍यादा ताकतवर इंजन दिया गया है। स्‍कूटर को चार वेरिएंट्स और छह रंगों में लॉन्‍च किया गया है। जिसमें दो नए रंग भी शामिल हैं।

Read Also:-TVS Apache का मार्केट बिगाड़ने आयी न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक

TVS Motor ने 2013 में पहली बार TVS Jupiter को लॉन्च किया था और जब से ये स्कूटर मार्केट में लॉन्च हुआ तब से ये कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने इस स्कूटर के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. जुपिटर का ये नया मॉडल (2024 TVS Jupiter 110cc) आप लोगों को नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ मिलेगा. इतना ही नहीं, टीवीएस कंपनी के इस पॉपुलर स्कूटर के नए मॉडल में आपको अब बड़ी सीट मिलेगी.

Read Also:-मार्केट में अपना रुतबा बनाने आ रहा iPhone 16 का जबरदस्त फोन नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ 

मिला नया इंजन

2024 TVS जुपिटर में अब एक 113.3 सीसी यूनिट मिलता है जो एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 5,000 आरपीएम पर 7.91 bhp का अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि, जो नया है वह इलेक्ट्रिक असिस्ट है जो टॉर्क उत्पादन को 9.8 Nm तक बढ़ाता है। यह स्थिर स्थिति से आगे बढ़ते समय या ओवरटेक करते समय काम आता है। जुपिटर 110 की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है।

नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई TVS Jupiter 110 की जबरदस्त स्कूटर 

TVS के नए Jupiter 110 की लंबाई 1848 एमएम, चौड़ाई 665 एमएम, ऊंचाई 1158 एमएम रखी गई है। इसका व्‍हीलबेस 1275 एमएम है और सीट की लंबाई 756 एमएम रखी गई है। पेट्रोल के साथ इसका कुल वजन 105 किलोग्राम है।

Leave a Comment