TVS Apache का मार्केट बिगाड़ने आयी न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक

Bajaj Pulsar N160 की डिजाइन काफी दमदार और आकर्षक है

Bajaj Pulsar N160 में आपको पहले के मॉडल्स के मुकाबले कई बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं

न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट है

Bajaj Pulsar N160 में 164.82 cc सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है

इस बाइक का इंजन 8,750 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है

Bajaj Pulsar N160 बाइक का इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है.

इस bike को सुपरस्ट्राइडर नाम दिया गया है और इसकी पेशकश दो वेरिएंट्स में है

Bajaj Pulsar N160 बाइक के इंजन ने फिर से Bajaj's patented DTS-i टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है.

बजाज ऑटो ने टीवीएस Apache को टक्कर देने के लिए अपना नया धाकड़ मॉडल Bajaj Pulsar N160 लॉन्च कर दिया है.

इस बाइक का ex-showroom कीमत 1.23 लाख रुपये वहीं डुअल-चैनल एबीएस वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली ex-showroom कीमत 1.32 लाख रुपये रखी गई है.