OnePlus Buds Pro 3: मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया OnePlus Buds Pro 3 लक्जरी लुक के साथ 

OnePlus Buds Pro 3: मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया OnePlus Buds Pro 3 लक्जरी लुक के साथ OnePlus Buds Pro 3 Price: वनप्लस ने दावा किया कि वनप्लस बड्स प्रो 3 ‘बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस’ के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं. इनमें 50dB तक अडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलता है, जो पिछले वर्जन से दोगुना है. वहीं, साउंड क्वालिटी को स्टूडियो-ग्रेड का सेट किया गया है. वनप्लस के नए ईयरबड्स की सेल कब से शुरू होगी, यहां जानें.

 

OnePlus Buds Pro 3 specifications

OnePlus Buds Pro 3 में डुअल ड्राइवर + डुअल DACs मिलते हैं। इनमें 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर शामिल हैं। प्रत्येक को अपने स्वयं के डिजिटल-टू-एनालॉग कनवर्टर (DAC) द्वारा ट्यून किया गया है। बताया गया है कि इनका प्रिसीशन-इंजीनियर्ड सेटअप बेहतर बेस (bass) और क्रिस्प ट्रेबल (treble) देता है। Buds Pro 3 में LHSC 5.0 ऑडियो कोडेक के साथ स्टूडियो-ग्रेड क्लेरिटी और डेप्थ मिलने का दावा किया गया है।

Read Also:-सबसे कम कीमत में मिल रहा DSLR कैमरा क्वालिटी वाला Vivo Y03 smartphone जबरदस्त फीचर्स के साथ 

OnePlus Buds Pro 3: कीमत और सेल

वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत में 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. लेकिन लॉन्च ऑफर के तौर पर आप वनप्लस बड्स प्रो 3 को पिछले वर्जन की तरह 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस है.

OnePlus Buds Pro 3: मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया OnePlus Buds Pro 3 लक्जरी लुक के साथ 

ख़ास बातें

Buds Pro 3 में 1Mbps बिट रेट और 24-bit/192 kHz ऑडियो सपोर्ट मिलता है

10 मिनट की चार्जिंग में 5.5 घंटे से अधिक का म्यूजिक प्लेबैक मिलने का दावा

Read ALSO:-भारतीय मार्केट में बवाल ला रही Honda SP 125 , माइलेज देती है जबरदस्त

इनमें 94ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ ब्लूटूथ 5.4 वर्जन सपोर्ट मिलता है

 

Read Also:-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश हुआ Samsung Galaxy S22 5G का जबरदस्त फीचर्स वाला फोन 

OnePlus Buds Pro 3: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

वनप्लस बड्स प्रो 3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वनप्लस बड्स प्रो 3 में 50dB तक का अडेप्टिव नॉइस कैंसलेशन दिया गया है. पिछले वर्जन के मुकाबले वनप्लस ने इस बार डबल नॉइज कैंसिलेशन दिया है. इनमें डुअल ड्राइवर और डुअल DAC हैं – एक 11mm वूफर और एक 6mm ट्वीटर. हरेक में अपना खुद का डेडिकेटेड डिजिटल-टू-एनालॉग कन्वर्टर (DAC) है.

OnePlus Buds Pro 3: मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया OnePlus Buds Pro 3 लक्जरी लुक के साथ 

कैसा होगा OnePlus Buds Pro 3

आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार इस नए ईयरबड्स में ग्राहकों को टॉप क्लास का साउंड एक्सपीरियंस मिलने वाला है. साथ ही इसे कंपनी Dynaudio के साथ लॉन्च करने वाली है. वहीं इस बार ईयरबड्स को एक नया केस डिजाइन भी मिलेगा. इस नए बड्स के केस का डिजाइन काफी आकर्षित होने वाला है. माना जा रहा है कि केस का वर्टिकल डिजाइन लोगों को पसंद आ सकता है. वहीं केस लेदर-लाइक टेक्स्चर और ड्यूरेबिलिटी के साथ उतारा जाएगा.

Leave a Comment