THDC इंडिया लिमिटेड में विभिन्न ग्रेड के 55 पदों पर भर्ती केनोटिफिकेशन जारी ,जाने एज लिमिट और सैलरी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी हाल ही में THDC इंडिया लिमिटेड में विभिन्न ग्रेड के 55 पदों भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है ,इस भर्ती में आवेदन के लिए इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
THDC इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ,इस के लिए आवेदन फार्म 17 जुलाई से भरने शुरू हो चुके है।और यह 16 अगस्त 2024 टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है इसमें नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन रिक्त पदों पर भरे जायेगे। आवेदकर्ता इस भर्ती के लिए टीएचडीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े :फिर आ गयी एक और नई योजना 30,000 रूपए जमा करने पर 3,63,642 रूपए रिटर्न, जानिए कैसे
THDC इंडिया लिमिटेड में विभिन्न ग्रेड के 55 पदों पर भर्ती केनोटिफिकेशन जारी ,जाने एज लिमिट और सैलरी
अन्य ग्रेड पर भर्तीया
सैलरी
THDC इंडिया लिमिटेड में विभिन्न ग्रेड में अलग अलग पदों पर अलग अलग सैलरी प्रदान की जाएगी। जैसे -ई- 6 ग्रेड उम्मीदवारों को 90,000 से लेकर 2.40 लाख रुपय प्रति माह और ई – 5 के उम्मीदवार को 80 हजार से 2.20 लाख रुपये प्रतिमाह ,ई – 4 पदो पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 70,000 से 2 लाख तक साथ ही ई – 3 के आवेदकर्ता को चयन होने पर 60,000 से 1.80 लाख रूपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
पात्रता
- इस भर्ती के अनुसार इससे संबंधित फील्ड में बीई/बीटेक डिग्री होल्डर्स होना चाहिए।
- इन सभी में न्यूनतम 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिए।
आयु सीमा
- THDC इंडिया लिमिटेड में भर्ती अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 32, 34, 40, 45 और 48 वर्ष तक होना अनिवार्य है।
- सीनियर मैनेजर ई – 6 ग्रेड के लिए अधिकतम आयु सीमा 48 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया
- THDC इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर आवेदकर्ता का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
- इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म शॉर्टलिस्ट कराये जाएंगे।
- उम्मीदवार का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा।
- General and EWS कैटेगरी के उम्मीदवार के 50 प्रतिशत होने पर चयन किया जायेगा।
- OBC, SC, ST, PH, Ex-Servicemen को 30 प्रतिशत वेटेज मिलेगा।
यह भी पढ़े :पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ? जाने पात्रता ,दस्तावेज और कैसे करें आवेदन