न्यू फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Honda CB350 RS की जबरदस्त बाइक 

न्यू फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Honda CB350 RS की जबरदस्त बाइक CB350 RS मोटरसाइकिल में होंडा की सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलते हैं जिससे यह एक बेहतरीन राइड का अनुभव देती है। इस सेगमेंट की बाइक में पहली बार असिस्ट एंड स्लिपर क्लच गियर शिफ्टंग को स्मूद बनाते हैं और क्लच लीवर ऑपरेशन लोड को कम कर सुनिश्चित करते हैं कि राइड आरामदायक बनी रही और बार-बार गियर बदलने पर भी राइडर को थकान न हो। 

 

लुक और स्टाइल

नई CB350RS शानदार लुर और डिजाइन के साथ पेश की गई है जो शहरी स्टाइल में फिट बैठता है। फ्यूल टैंक पर चमकदार बोल्ड होंडा की बैजिंग दी गई है जो इसे हेरिटेज लुक देता है। 7-वाय शेप के एलॉय व्हील्स न सिर्फ इस बाइक की हैंडलिंग को बेहतर और बाइक को हल्का बनाते हैं बल्कि इसे एक खास मॉडर्न रोडस्टर लुक देते हैं।

Read Also:-स्टाइलिश लुक में तूफानी एंट्री लेगी Hero Marvick 440 , कीमत होगी कम

इस कस्टम मॉडिफिकेशन के डिज़ाइन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलता। हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर वैसे के वैसे ही रखे गए हैं। पर Honda CB350RS पर किये गए कुछ मॉडिफिकेशन ने ही बाइक को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है जैसे कार्बन फाइबर पार्ट्स और नया छोटा फ्रंट फेंडर आदि। यह छोटे छोटे बदलाव बाइक को एक यूनिक और आकर्षक स्पोर्टी लुक देते हैं।

न्यू फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Honda CB350 RS की जबरदस्त बाइक 

इंजन परफॉर्मेंस 

CB350RS बाइक में 350 cc, एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 5500 rpm पर 15.5 kW का अधिकतम पावर और 3000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऑन बोर्ड सेंसर के साथ आधुनिक पीजीमए-एफआई सिस्टम राइडिंग की स्थितियों के मुताबिक ईंधन की उचित डिलीवरी देता है और कंबशन को प्रभावी बनाकर उत्सर्जन को कम करता है।

Read Also:-आकर्षक रंग विकल्प के साथ मिल रहा Redmi 12 5G , कीमत होगी कम

होंडा बिगविंग वेबसाइट से बुक कर सकेंगे अपाइंटमेंट

इसके लिए बाइकों के मालिक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर जा सकते हैं और होमपेज पर ‘रिकॉल कैंपेन’ ऑप्शन देख सकते हैं। यहां आपको अपना मोटरसाइकिल मॉडल सिलेक्ट करने और 17 अंक का VIN/चेसिस नंबर फीड करने के लिए कहा जाएगा, ताकि यह देखा जा सके कि आपकी बाइक इन दोनों समस्याओं में से किसी एक या दोनों से प्रभावित है या नहीं।

Read Also:-नए AI फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ iPhone 16 DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ 

इंजन परफॉर्मेंस 

CB350RS बाइक में 350 cc, एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 5500 rpm पर 15.5 kW का अधिकतम पावर और 3000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऑन बोर्ड सेंसर के साथ आधुनिक पीजीमए-एफआई सिस्टम राइडिंग की स्थितियों के मुताबिक ईंधन की उचित डिलीवरी देता है और कंबशन को प्रभावी बनाकर उत्सर्जन को कम करता है।

न्यू फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Honda CB350 RS की जबरदस्त बाइक 

दोनों बाइकों के प्राइस

कंपनी ने हाल ही में होंडा ने 350cc सेगमेंट में तीसरी मोटरसाइकिल CB350 को पेश किया था। ये H’ness CB350 और CB350RS के मुकाबले ज्यादा रेट्रो लुक के साथ आती है। H’ness CB350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपए है। वहीं होंडा CB350RS 2.14 लाख रुपए के शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आती है।

Leave a Comment