नए लुक और कम कीमत में मिल रहा नए फीचर्स के साथ Tecno Pova 6 Neo 5G smartphone 

नए लुक और कम कीमत में मिल रहा नए फीचर्स के साथ Tecno Pova 6 Neo 5G smartphone टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Pova 6 Neo 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 108MP कैमरा के साथ पेश किया है। फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हुआ है। फोन को AI Suit के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन Azure Sky, Midnight Shadow, Aurora Cloud में खरीद सकते हैं। एआई फीचर्स से लोडेड एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो टेक्नो का न्यूली लॉन्च फोन चेक कर सकते हैं। आइए जल्दी से टेक्नो के इस फोन की कीमत, स्पेक्स, सेल और डिस्काउंट को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं-

 

Tecno POVA 6 Neo Price in india

Tecno POVA 6 Neo को मिडनाइट शैडो, एज्‍योर स्‍काई और ऑरोरा क्‍लाउड कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 11,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 12999 रुपये है। 1 हजार रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एमेजॉन के अलावा नजदीकी रिटेल स्‍टोर्स से फोन को खरीदा जा सकता है।

Read Also:-लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ मार्केट में पेश हुआ Xiaomi 14 का 5G smartphone 

Tecno Pova 6 Neo 5G AI के फीचर्स

इतना ही नहीं इस Tecno Pova 6 Neo 5G में कुछ AI फीचर्स भी मिलते हैं। जैसे AIGC पोर्ट्रेट, AI कटआउट, AI मैजिक इरेजर, AI आर्टबोर्ड, AI वॉलपेपर और Ask AI का सपोर्ट दिया गया है। जो इस प्राइस में एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।

नए लुक और कम कीमत में मिल रहा नए फीचर्स के साथ Tecno Pova 6 Neo 5G smartphone 

  • Tecno Pova 6 Neo 5G के खास स्पेसिफिकेशंस
  • एंड्रॉइड 14 के साथ HiOS 14.5 ओएस.
  • 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा स्मूथ टच एक्सपीरिएंस
  • 6.67-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले
  • 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर
  • 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
  • 1TB तक बढ़ाया जा सकता है स्टोरेज.
  • पांच साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देने का दावा.
  • 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ AI-सपोर्टेड 108-मेगापिक्सल कैमरा

Read Also:-नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई TVS Jupiter 110 की जबरदस्त स्कूटर 

  • सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्लैश के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा.
  • रियर कैमरा सुपर नाइट मोड, टाइम-लैप्स, वीलॉग और डुअल वीडियो सहित कई फोटोग्राफी मोड.
  • 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी.
  • डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर
  • स्प्लैश और स्वेट रेजिस्टेंस के लिए IP54-रेटेड बिल्ड सेफ्टी.

Read Also:-6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गया Samsung galaxy M15 smartphone

नए Tecno Pova 6 Neo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की HD Plus LCD स्क्रीन मिल जाती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर भी दिया गया है, जिससे फोन आप काफी स्मूथ तरीके से यूज कर सकते हैं।

नए लुक और कम कीमत में मिल रहा नए फीचर्स के साथ Tecno Pova 6 Neo 5G smartphone 

Tecno Pova 6 Neo 5G फोन Android14 बेस्ड OS 14.5 चलता है। इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP54) रेटिंग मिलती है। Tecno Pova 6 Neo 5G के स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये फोन डुअल LED फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Leave a Comment