नए बदलाव के साथ मार्केट में पेश हुई Hero Xtreme 160R की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ 

नए बदलाव के साथ मार्केट में पेश हुई Hero Xtreme 160R की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ Hero Xtreme 160R: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में लंबे समय से प्रतीक्षित नई एक्सट्रीम 160R 4V बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है. 2023 हीरो एक्सट्रीम 160R के लिए देश में सबसे तेज़ और सबसे हल्की 160cc मोटरसाइकिल होने का दावा किया गया है.

नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V XSense टेक्नोलॉजी के साथ 200cc 4 वाल्व ऑयल कूल्ड OBD2 और E20 कंप्लायंट इंजन के साथ आती है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 19.1 पीएस का पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक 4 वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन न सिर्फ मिड और टॉप-एंड स्पीड रेंज में बेहतर पावर देता है, बल्कि वाइब्रेशन को कंट्रोल में रखते हुए हाई-स्पीड पर भी तनाव मुक्त इंजन परफॉर्मेंस देता है।

Read Also:-Vivo का धंधा मंदा करने आ गया नया Infinix GT 20 Pro  का 5G स्मार्टफोन नए लुक और प्रीमियम कलर के साथ 

Hero Xtreme 160R 4V: कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) में आपको कई नए अप्डेट्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। अगर आप भी इस प्रीमियम बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स आप जान सकते हैं। इस आकर्षक डिज़ाइन वाली बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है।

नए बदलाव के साथ मार्केट में पेश हुई Hero Xtreme 160R की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ 

टॉप स्पीड की बात करें तो मैने इसे 125 के करीब चलाया है। इसका इंजन रिफाइनमेंट और ताकत का अंदाजा आप 3-4 चौथी गियर चला कर लगा सकते हैं। जहां 3सरी गियर में ये बाइक 90 का आंकड़ा पार कर लेती है और 4थे गियर में ये आंकड़ा बढ़कर करीब 110 हो जाता है। ओवरआल परफार्मेंस इसका एश्योरिंग और स्मूथ है। मुझे लगता है सीटी राइडिंग के हिसाब से ये तेजतर्रार, स्मूथ और अरामदेय मोटरसाइकिल है। मुझे सीटी राइड के दौरान 34 की माइलेज मिली है। कंपनी के दावे के अनुसार ये बाइक 34 की माइलेज देती है।

 

नई हीरो एक्स्ट्रीम 160R 4V की बुकिंग 15 जून से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने कहा कि इसकी बिक्री तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में होगी. लेटेस्ट बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,27,300 रुपये है. वहीं, कनेक्टेड वेरिएंट्स का एक्स-शोरूम प्राइस 1,36,500 रुपये है. इसके सबसे महंगे वेरिएंट प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1,32,800 रुपये है.

Read Also:-Creta का धंधा मंदा करने आ गई न्यू Bolero Neo Plus जबरदस्त फीचर्स और नए डिजाइन में 

इसमें जिस हिसाब की डिजाइन दी गई है, और ये जिस सेगमेंट में आ रही है। वहां पर जिस तरह की बॉडी, जिस तरह की क्लैडिंग जिस तरह से यहां इंजन काउल और ऑल ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। वो इसे काफी मस्कूलर काफी स्पोर्टी और अपने 160 सेगमेंट में थोड़ा बना बनाती है। इसमें भले ही हेडलैंप में ज्यादा नयापन न लग रहा हो लेकिन ये इसके लूक को पूरी तरह से जस्टिफाई कर रहा है। इसमें एलईडी डीआरल दिया गया है, वहीं इसकी इंट्रूमेंटेशन भी उतना ज्यादा प्रीमियम नहीं लग रही है, लेकिन इसमें 2-3 एलिमेंट ऐसे हैं, जो इसे पहले से ज्यादा बोल्ड लुक दे रहे हैं। जिस तरह से इसमें KYB का गोल्डन कलर का सस्पेंशन दिया गया है, वो अपने सेगमेंट में इसे थोड़ा प्रीमियम बनाती है।

 

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) एक प्रीमियम बाइक है। जिसे खरीदने के लिए बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,32,315 रुपये का लोन देती है। यह लोन 3 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है और इसकी पेमेंट 4,251 रुपये की मंथली ईएमआई देकर करनी होती है। बैंक से लोन मिल जाने के बाद आप 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक को खरीद सकते हैं।

Read Also:-Realme का सूपड़ा साफ़ करने आ गया Vivo T3 का 5G स्मार्टफोन नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ 

हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी में फुल-डिजिटल एलसीडी मीटर मिलता है। इसमें गियर इंडिकेटर, इको-मोड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और ट्रिप मीटर जैसी शानदार फीचर्स मिलते हैं। यह वाहन दक्षता पर नियमित अपडेट उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट-फोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है।

नए बदलाव के साथ मार्केट में पेश हुई Hero Xtreme 160R की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ 

हीरो मोटोकॉर्प की नई एक्सट्रीम 160आर 4वी अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं। आज 15 जून से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और जुलाई के दूसरे हफ्ते में डिलीवरी शुरू होगी। कंपनी ने नई एक्स्ट्रीम के जरिये ग्राहकों को एक प्रीमियम प्रोडक्ट पेश किया है, जो कि अपने लुक और फीचर्स से लोगों को काफी आकर्षिक करेगी और इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर सीरीज की 160 सीसी बाइक्स से है।

Leave a Comment