लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में मारी जोरदार एंट्री Bajaj CT 110X बाइक प्रीमियम लुक के साथ देश के बाइक सेक्टर में लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है जो 100 सीसी से लेकर 125 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती है और कम बजट के अंदर खरीदी जा सकती हैं।
हम बात कर रहे हैं Bajaj CT 110X की जो 110 सीसी सेगमेंट में सबसे किफायती बाइक है. यह बाइक कीमत के अलावा अपने लुक्स और माइलेज के लिए भी काफी पसंद की जा रही है. Bajaj CT 110X एक लीटर पेट्रोल में 70 Kmpl की माइलेज दे सकती है. आइये जानते हैं इस बाइक में क्या खास फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़े:- Vivo Flying Drone स्मार्टफोन से उड़ते हुए बाहर आएगा ड्रोन HD कैमरा क्वालिटी के साथ
इस बाइक को बोल्ड और मस्क्यूलर लुक दिया गया है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसमें कई बदलाव किए गए हैं। आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इस बाइक में 7 किलोग्राम के वजन की क्षमता वाला रियर कैरियर दिया गया है। इसकी सीट में डुअल-टेक्सचर और डुअल स्टिच फिनिश दिया गया है।
लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में मारी जोरदार एंट्री Bajaj CT 110X बाइक प्रीमियम लुक के साथ
बजाज CT110 में 115.45 cc इंजन मिलता है, जो 8.6 PS @ 7000 rpm का पावर और 9.81 Nm @ 5000 rpm पर टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph तक है। बाइक के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिक्कोपिक के साथ 125mm व्हील और रियर में SNS सस्पेंशन के साथ 110mm व्हील दिया है। दोनों व्हील पर 110 ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसकी लंबाई 1998 mm, चौड़ाई 753 mm, ऊंचाई 1098 mm और व्हीलबेस 1285 mm है। इसका व्हीलबेस 170 mm है।
यह भी पढ़े:- लड़कियों के दिलो पर राज करने आया Itel P40 स्मार्टफोन
यह कम्यूटर मोटरसाइक बेहद ही सिंपल और सरल डिजाइन के साथ आती है। इसमें सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे ब्लू डिकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ यलो डेकल्स, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम, ग्लॉस इबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड कलर में खरीद सकते हैं।
बजाज सीटी 110एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट Latest Updates
बजाज सीटी 110एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट प्राइस : Delhi में बजाज सीटी 110एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 69,626 रुपए (एक्स-शोरूम) है। बजाज सीटी 110एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट कलर्स : यह वेरिएंट 3 कलर्स : Ebony Black Blue,Ebony Black Red,मैट वाइल्ड ग्रीन में उपलब्ध है।बजाज सीटी 110एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट कलर्स : यह वेरिएंट 3 कलर्स : Ebony Black Blue,Ebony Black Red,मैट वाइल्ड ग्रीन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े:- मार्केट में चमचमाते लुक के साथ पेश किया OnePlus Nord CE4 का 5G स्मार्टफोन HD कैमरा क्वालिटी के साथ
बजाज सीटी 110 एक्स में दोनों व्हील्स पर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक मिलता है, इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में 130mm और रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रेवल टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर हाइड्रोलिक SNS सस्पेंशन सेटअप मिलता है.
लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में मारी जोरदार एंट्री Bajaj CT 110X बाइक प्रीमियम लुक के साथ
Bajaj CT100: बजाज सीटी 100 बाइक अपनी कंपनी की प्लैटिना के बाद दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसके हल्के वजन और दमदार माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। इस बाइक में बजाज ने सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है।