कम कीमत और ताबतोड़ फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V40, V40 Pro 5G smartphone HD कैमरा क्वालिटी के साथ वीवो की सबसे लोकप्रिय V सीरीज के इंदर Vivo V40 सीरीज को पेश किया जा रहा है। इस सीरीज के अंदर Vivo V40, V40 Pro को उतारा जाएगा। इस सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स की खास बात यह है कि यह पहली V-सीरीज लाइनअप होगी जिसमें वेनिला और प्रो दोनों वेरिएंट में Zeiss को-इंजीनियर्ड कैमरे से लैस होंगे। साथ ही इस सीरीज को लेकर लोगों को बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि वीवो यूजर्स को इन दोनों ही डिवाइस से काफी उम्मीदें हैं। आइए आगे आपको इन फोन के बारे में अब तक सामने आई सभी ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स, लाइव स्ट्रीम और लीक फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Vivo V40 सीरीज डिजाइन (ऑफिशियल)
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी साइट पर अपकिंग वीवो वी40 सीरीज के दोनों फोन की तस्वीरों को लाइव कर दिया है, जिससे डिजाइन का खुलासा हो गया है। वेबसाइट पर सामने आई तस्वीरों के अनुसार दोनों फोन में जैसा डिजाइन होगा। इनमें एक नया कैमरा बम्प दिया जाएगा, जिसकी मोटाई 7.58 मिमी होगी। वहीं, वीवो वी40 प्रो दो कलर ऑप्शन: टाइटेनियम ग्रे और गंगा ब्लू में उपलब्ध होगा। वहीं, वीवो वी40 में लोटस पर्पल फिनिश के साथ तीन कलर ऑप्शन में आएगा।
Read Also:-तूफानी अंदाज में R15 की बैंड बजा देगी Triumph Scrambler 400X , स्टाइलिश होगा लुक
7 अगस्त को लॉन्च होगी Vivo V40 सीरीज
वीवो V40 सीरीज इस हफ्ते भारत में लॉन्च हो रही है। चीनी ब्रांड इसके लिए 7 अगस्त को एक इवेंट आयोजित करने वाला है। इवेंट को कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल के जरिए दोपहर 12 बजे इवेंट का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। लॉन्च के तुरंत बाद ही इनके प्री-ऑर्डर शुरू होने की उम्मीद है और बिक्री भी इसी महीने शुरू हो सकती है।
कम कीमत और ताबतोड़ फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V40, V40 Pro 5G smartphone HD कैमरा क्वालिटी के साथ
Vivo ने नए स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए गए हैं। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो Vivo V40 सीरीज आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस सीरीज का डिजाइन काफी चर्चा में है। आज हम आपको इसके डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो चलिये आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं-
Read Also:-नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ पेश होगी Maruti Suzuki Swift Blitz, इंजन होगा पावरफुल
Vivo V40 सीरीज का प्राइस (अनुमानित)
वीवो वी30 की शुरुआती कीमत 8/128 जीबी वेरिएंट की 33,999 रुपये थी। Zeiss को-इंजीनियर्ड कैमरा सिस्टम वाले वीवो वी40 को 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, वीवो वी40 प्रो की कीमत 40,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।
Read Also:-DSLR कैमरा क्वालिटी और नए फीचर्स के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गया Moto G45 5G smartphone
50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा
स्मार्टफोन मेकर वीवो ने इन स्मार्टफोन्स की कैमरा डिटेल फ्लिपकार्ट के जरिये शेयर कर दी हैं। Vivo V40 Pro के बैक पैनल पर 50MP वाले तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। जिसमें 50MP IMX921 मेन कैमरा, 50MP IMX816 टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन का टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल और 50X डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा।
कम कीमत और ताबतोड़ फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V40, V40 Pro 5G smartphone HD कैमरा क्वालिटी के साथ
Vivo V40 Pro-
Vivo V40 के प्रो वैरिएंट की बात करें तो इसमें प्रोसेसर काफी अच्छा दिया जाता है। फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में Snapdragon7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। यानी प्रोसेसर के लिहाज से तो ये फोन काफी पॉजिटिव साउंड करता है। Vivo 40 सीरीज में Zeiss ब्रांडेड रियर कैमरा और 5500mAh की बैटरी मिलती है यानी आपको बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा दिया गया है।