जबरदस्त एंट्री के साथ मार्केट में Mahindra ने Bolero Neo+ में किए नए फीचर्स ऐड जाने क्या है कीमत 

जबरदस्त एंट्री के साथ मार्केट में Mahindra ने Bolero Neo+ में किए नए फीचर्स ऐड जाने क्या है कीमत कंपनी इसे 1.5 लीटर की क्षमता के बोलेरो नियो वाले डीजल इंजन के साथ ही बाजार में उतार सकती है. ये इंजन 100hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं कुछ रिपोर्ट ये भी कह रहे हैं कि, कंपनी इसे 2.2 लीटर के टर्बो-डीजल इंजन के साथ पेश करेगी, जो कि इकोनॉमी मोड में 94 bhp और पावर मोड में 120 bhp की पावर जेनरेट करता है. हालांकि इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प न मिलने की उम्मीद है. 

 

इस महीने महिंद्रा बोलेरो के मॉडल ईयर 2023 और 2024 पर कैश डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी बोलेरो के B6 (O) के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 89,997 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसी तरह, B6 के मैनु्ल ट्रांसमिशन पर 34,977 रुपए का कैश डिस्काउंट और B4 मैनुअल ट्रांसमिशन पर 29,500 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

Read Also:-मोटोरोला का 400MP का धांसू कैमरा और 210watt fast चार्जिंग वाला 5G स्मार्टफ़ोन देगा IPHONE को टक्कर ,जाने खासियत 

बोलेरो नियो+ के खास फीचर्स में से एक इसका प्रीमियम इटालियन इंटीरियर है, जो हाई क्वालिटी वाले कपड़े से तैयार किया गया है। इसमें 22.8 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम ब्लूटूथ, USB और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ आता है। कुल मिलाकर अंदर बैठने वालों को फुल एंटरटेनमेंट मिलता है। सभी पैसेंजर्स को AC की पर्याप्त कूलिंग मिले इसके कई जगह-जगह AC विंग्स भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इस SUV में EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट, इंजन इमोबिलाइजर और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसे फीचर्स हैं।

जबरदस्त एंट्री के साथ मार्केट में Mahindra ने Bolero Neo+ में किए नए फीचर्स ऐड जाने क्या है कीमत 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई बोलेरो नियो प्लस के दो वेरिएंट हैं, जिनमें Bolero Neo+ P4 की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 11.39 लाख रुपये और Bolero Neo+ P10 वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 12.49 लाख रुपये है। बोलेरो नियो प्लस को डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। इस 9 सीटर एसयूवी को टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटिंग बिजनेस वाले भी तो खरीद ही सकते हैं, साथ ही सामान्य ग्राहकों के लिए भी यह अच्छा विकल्प हैं, जिनकी फैमिली बड़ी है।

Read Also:-आ गया 200 मेगापिक्सल और 7200mAh की दमदार बैटरी के साथ 100 वॉट का फास्ट चार्जर वाला Redmi का 5G स्मार्टफोन 

महिंद्रा की ऑल न्यू 9-सीटर बोलेरो नियो प्लस भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट P4, P10 और एम्बुलेंस में लॉन्च किया है। P4 और P10 दोनों 9-सीटर वैरिएंट हैं। ये तीनों वैरिएंट डीजल इंजन के साथ ही आएंगे। इसमें 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया है, जो रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए है। अब इसका बेस ट्रिम यानी P4 वैरिएंट डीलरशिप पर पहुंच चुका है। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसके बारे में डिटेल से जान लीजिए।

Read Also:-90km का शानदार माइलेज और धांसू लुक वाली Yamaha के नए अपडेट वर्जन Yamaha RX100 Bike का सब पर चढ़ेगा खुमार 

हालांकि टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं वो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका डिज़ाइन काफी हद तक मौजूदा Bolero Neo जैसा ही होगा. स्पाई तस्वीरों में देखा गया है कि, इसमें कंपनी क्रोम फीनिश ग्रिल, स्कल्पटेड बंपर, पूरी लेंथ पर सोल्डर क्लैडिंग इत्यादि दे रही है. इसके अलावा रेगुलर बोलेरो के ही तर्ज पर इसमें 15 इंच का अलॉय व्हील भी दिया जा सकता है. इसके अलावा एसयूवी का पिछला हिस्से में नए डिजाइन का टेल-लैंप और रियर बंपर देखा जा सकता है. पिछले हिस्से में ‘X’ शेप में स्पेयर व्हील भी देखने को मिल रहा है.

जबरदस्त एंट्री के साथ मार्केट में Mahindra ने Bolero Neo+ में किए नए फीचर्स ऐड जाने क्या है कीमत 

देखने में, बोलेरो नियो+ काफी हद तक बोलेरो नियो के समान दिखता है. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे इसके फ्रंट बम्पर में रिवाइज्ड फॉग लैंप हाउसिंग और एक बुल-बार जैसा डिजाइन एलिमेंट दिया गया है. साथ ही यहां 16-इंच अलॉय व्हील का एक नया सेट दिया गया है. हालांकि, असल अंतर साइज में है. Bolero Neo+ की लेंथ 4,400mm है. ऐसे में ये Bolero Neo से 405mm लंबी है. हालांकि, व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Leave a Comment