India Vs South Africa आज होगा श्रृंखला का तीसरा मैच, 1-1 से है दोनों टीमें बराबरी पर

 

India Vs South Africa आज होगा श्रृंखला का तीसरा मैच, 1-1 से है दोनों टीमें बराबरी पर India Vs South Africa नमस्कार दोस्तों आज के इस समाचार में हम आपको भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रही T20I श्रृंखला की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आज श्रृंखला का तीसरा मैच खेला जाएगा। दोस्तों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां श्रृंखला 8 नवंबर से शुरू हुई थी। आज का मैच साउथ अफ्रीका के सुपर स्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां मैच का लाइव प्रसारण हमें रात्रि 8:30 बजे से देखने को मिलेगा।

India Vs South Africa आज होगा श्रृंखला का तीसरा मैच, 1-1 से है दोनों टीमें बराबरी पर

India Vs South Africa दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के T20I श्रृंखला का का पहला मैच 8 नवंबर को हुआ था जहां भारतीय टीम ने 61 रनों से मैच को जीता था जिसमें संजू सैमसंन ने ताबड़तोड़ 107 रनों की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। वही दूसरा मैच 10 तारीख को हुआ जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रृंखला में अपनी वापसी की और मैच को 3 विकेट से जीता। दोस्तों श्रृंखला के 2 मैच अभी बाकी है जिसमें से एक मैच आज खेला जाएगा।

India Playing 15 दोस्तों भारतीय टीम 15 खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है जहां इनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वैशक विजय कुमार और यश दयाल शामिल है। दोस्तों आज के इस मैच में हम नए खिलाड़ियों को भी खेलते हुए देख सकते हैं। जहां यश दयाल का यह डेब्यू मैच हो सकता है।

South Africa Playing 15

दोस्तों साउथ अफ्रीकन टीम की प्लेईंग 15 की बात कर तो साउथ अफ्रीकन टीम की ओर से ईडन मार्क्रम कप्तानी कर रहे हैं इनके अलावा टीम में हेनरीच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, डेविड मिलर, डोनोवैन फेरेरा, रीजा हेंडरिक्स, मिलाली M पुनुवना, पैट्रिक क्रूगर, रयान रिकेलटन, एंडिल सीमेंलाने, जेराल्ड कोएतज़ी, केशव महाराज, लुथो सिम्पला, एन काबा पीटर,ऑटनियल बार्टमेन भी टीम में शामिल है। जिनमें से हो सकता है की साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से हमें नए चेहरों को खेलते हुए देखने का मौका मिले।

Leave a Comment