Royal Enfield की वाट लगाने आयी Hero Cruiser 350 तगड़े फीचर्स और 55kmpl माइलेज से जीतेगी सबका दिल ,जाने क्या है खासियत भारतीय बाजारो में गाड़ियों की डिमांड दिन बी दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।वर्तमान समय में हीरो कंपनियों की आने वाली सभी गाड़ियों ने भारतीय मार्केट में अपना धाक जमा लिया है ,हर कोई इन गाड़ियों के फीचर्स और लुक से काफी आकर्षित है।एक बार फिर हीरो कम्पनी ने अपनी नई मॉडल को भारतीय बाजारों में पेश करने वाली है।
अगर आप भी हीरो कम्पनी की गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे है ,तो यह Hero Cruiser 350 आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है ,कम्पनी इस बाइक को एक नए अवतार और धांसू फीचर्स के साथ नए अंदाज में लांच करने वाली है ,जिसका नाम Hero Cruiser 350 रखा गया है ,इस बाइक का लुक रॉयल एनफील्ड जैसा होने वाला है।
Royal Enfield की वाट लगाने आयी Hero Cruiser 350 तगड़े फीचर्स और 55kmpl माइलेज से जीतेगी सबका दिल ,जाने क्या है खासियत
Hero Cruiser 350 का धांसू इंजन
Hero Cruiser 350 में कंपनी द्वारा शामिल किया गया 349 सीसी का पावरफुल इंजन का सपोर्ट देखने मिल जायेगा ,साथ ही इसका इंजन रॉयल एनफील्ड और जावा 350 बाइक में भी जोड़ा है , इस बाइक का इंजन काफी पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ मिलता है। Hero Cruiser 350 बाइक का माइलेज लगभग 55 किलोमीटर प्रति लीटर के तक दिया है।
इस बाइक को आकर्षित लुक देने के लिए इसमें नए ग्राफिक का इस्तेमाल किया है ,जो अतिरिक्त बाइक में नहीं होता है। हीरो के इस Hero Cruiser 350 बाइक में लेदर सीट्स, चंकी टायर्स और क्रोम एक्सेंट्स मिल जाता है। जो इस बाइक को दमदार और Royal Enfield जैसा लुक देती है।
Hero Cruiser 350 के जबरदस्त फीचर्स
Hero Cruiser 350 की फीचर्स की बात की जाये तो इसमें काफी ज्यादा आकर्षित फीचर्स और स्टाइलिश लुक दिया गया है। इस बाइक को हैवी एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया है साथ ही इसमें नए ग्राफिक एलिमेंट का सपोर्ट भी दिया जायेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर दिया जायेगा, जिसमें वाई-फाई ब्लूटूथ और नेविगेशन सिस्टम भी दिया जायेगा।
Hero Cruiser 350 की कीमत
Hero Cruiser 350 की कयामत भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 200000 रूपये के आसपास मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताई जा रही है। इस Hero Cruiser 350 बाइक को 2025 तक लांच किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :Viklang Pension Yojana 2024 : दिव्यांग नागरिकों को सरकार देगी प्रतिमाह1000 रूपये , ऐसे करे आवेदन