एक साधारण से मजदूर ने खोद निकला खदान में से 80 लाख का 19.22 कैरट शुद्ध हिरा

एक साधारण से मजदूर ने खोद निकला खदान में से 80 लाख का 19.22 कैरट शुद्ध हिरा मध्य प्रदेश का एक मज़दूर रातोंरात मालामाल हो गया है. राजू गोंड ने पन्ना ज़िले की लीज़ पर ली हुई खदान से एक बड़ा हीरा खोद निकाला है. सरकारी नीलामी में 19.22 कैरेट के इस डायमंड को करीब 80 लाख रुपये में बेचा गया है. राजू गोंड ने कहा है कि वो पन्ना में बीते दस साल से खदान लीज़ पर लेते रहे हैं. पन्ना अपने हीरों के लिए मशहूर है. यहां कई लोग सरकार से खदान लीज़ पर लेकर हीरे खोजने की कोशिश करते हैं. केंद्र सरकार नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) के ज़रिए पन्ना में एक मैकेनाइज़्ड डायमंड माइनिंग प्रोजेक्ट चलाती है.

इसे भी पढ़े :-मार्केट में कम कीमत जबरदस्त फीचर्स लेकर आ गया है Moto Edge 40 Neo फ़ोन, जानिए सारे फीचर्स

एनएमडीसी व्यक्तियों, परिवारों और सहकारी समूहों को खदानें लीज़ पर देती है. ये लोग छोटे-मोटे औज़ारों के ज़रिए डायमंड खोजने का प्रयास करते हैं. ये लोग जो कुछ भी खोज पाते हैं, उसे सरकारी डायमंड ऑफ़िस में जमा करवाना होता है. ये दफ़्तर हीरों का मूल्यांकन करता है.

एक साधारण से मजदूर ने खोद निकला खदान में से 80 लाख का 19.22 कैरट शुद्ध हिरा

यह भी जाने :-सरकरी कर्मचारी हुए खुश जब एक झटके में DA बड़ा 16 प्रतिशत, जानिए पूरी डिटेल्स

राजू गोंड के पिता ने पन्ना के करीब कृष्णा कल्याणपुर पट्टी गांव में दो महीने पहले एक खदान को लीज़ पर लिया था. राजू ने कहा कि बरसात के मौसम में खेतों कोई काम नहीं होता, इसलिए उनका परिवार पन्ना में खदान लीज़ पर लेकर हीरे खोजने का काम करता है. उन्होंने कहा, ” हम ग़रीब लोग हैं. हमारी आय का दूसरा कोई साधन नहीं है. तो हम ये सब कुछ कमाने की उम्मीद से करते हैं.”

कैसे मिला हिरा

अपने काम के बारे में राजू गोंड बताते हैं, ” ये बहुत मेहनत का काम है. हम गढ्ढा खोदते हैं, मिट्टी-पत्थर बाहर निकालते हैं, उन्हें छलनी में धोते हैं और तब बड़े ध्यान से छोटे-छोटे पत्थरों में हीरे खोजने की कोशिश करते हैं.” राजू को इस बात का बिल्कुल डर नहीं कि उन्हें मिलने वाली इतनी बड़ी रक़म के बारे में दुनिया जान जाएगी. वे मिलने वाली राशि को अपने साथ रहने वाले 19 लोगों में बांटेंगे. फ़िलहाल तो उन्हें इसी बात से संतोष है कि एक बड़ी राशि उनके खाते में आने वाली है.आख़िर में राजू गोंड कहते हैं, “कल मैं फिर से उसी खदान में काम करने जाऊंगा और फिर हीरे की खोज करना शुरू कर दूंगा.”

यह भी पढ़ इ:-Bakri Palan Scheme : पशुपालन करने के लिए सरकार देगी 50 लाख रुपए ,जाने पात्रता 

Leave a Comment