युवाओ की पहली पसंद बनी1200cc इंजन वाली BMW R 1250 GS बाइक ,जाने कीमत और फीचर्स BMW कम्पनी की गाड़िया बेहद महंगी और लग्जरी होती है ,BMW एक जानी मानी कम्पनी है ,जो बेहद स्टाइलिश और नई नई गाड़ियों का निर्माण करती रहती है ,इस बार फिर BMW कम्पनी ने अपनी एक नई बाइक का निर्माण करने में लगी हुई है। इस बाइक को काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक के साथ तैयार किया जा रहा है।
कम्पनी इस BMW R 1250 GS Bike को धांसू डिजाइन के साथ ही कई तगड़े फीचर्स और शानदार इंजन और माइलेज भी नजर आने वाले है। इस बाइक में 15kmpL तक का माइलेज और 1254 सीसी इंजन देखने को मिल जायेगा। साथ ही इसकी कीमत 20.55 लाख रुपए तक होने की सम्भावना है। 62,701 रुपए के मंथली EMI पर इस बाइक को ख़रीदा जा सकता है।
यह भी पढ़े :जोरदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ Redmi Note 13 Pro का 5G स्मार्टफोन
युवाओ की पहली पसंद बनी1200cc इंजन वाली BMW R 1250 GS बाइक ,जाने कीमत और फीचर्स
BMW R 1250 GS Bike के धांसू फीचर्स
BMW R 1250 GS Bike के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें कई फीचर्स देखने मिल जायेगे ,जो इस बाइक को और अधिक बेहतरीन बनती है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस, रैन,रोड राइडिंग मोड़ और बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल,एडजेस्टेबल विल्ड शील्ड,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,एलईडी टेल लाइट,नेविगेशन आसिस्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है।
इंजन और माइलेज
कम्पनी इस न्यू BMW R 1250 GS Bike में एक तगड़ा पावर फुल इंजन शामिल करने वाली है ,साथ ही इस बाइक में 1254 सीसी तक का एयर लिक्विड कूल ट्विन सिलेंडर DOHC बॉक्सर इंजन देखने को मिल जाएगा ,जो इस बाइक का इंजन 136 पीएस की पावर और 143 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में सक्षम है। कम्पनी द्वारा बताया गया है की BMW R 1250 GS Bike में 15kmpL तक का माइलेज है।
कीमत
BMW R 1250 GS Bike की कीमत 20.55 लाख रुपए के करीब है ,जो इस बाइक को 2.29 लाख रुपए के डाउन पेमेंट के साथ 6% ब्याज दर पर 62,701 रुपए के मंथली EMI पर अपना बना सकते है।
यह भी पढ़े :न्यू डिजाइन में अपना जलवा दिखाने आ गई Mahindra Bolero Neo करारे फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ