नए अपडेट और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ iPhone 15 जाने क्या है कीमत iPhone 15 Software Update: ऐपल ने आखिरकार अपने iPhones के सॉफ्टवेयर अपडेट की समय सीमा की जानकारी दे दी है. कंपनी ने साफ किया है कि iPhone 15 सीरीज को कम से कम 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे. हालांकि, ब्रांड 5 साल से ज्यादा वक्त तक भी इन फोन्स को अपडेट दे सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
iPhone 15 सीरीज का प्रोसेसर
iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 6 कोर सीपीयू मिलेगा, जो A15 Bionic की तुलना में 20 प्रतिशत कम पावर की खपत करता है. इसमें ऑल डे बैटरी लाइफ मिलेगा.
इस वजह से नहीं मिलेगा AI फीचर
Apple एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ की मानें तो iPhone 15 सीरीज के Pro मॉडल्स में ही केवल AI फीचर मिलेगा। वहीं, दोनों स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी इस फीचर को नहीं जोड़ेगी। इसके अलावा iPhone 14 और इससे पुरानी सीरीज में भी एप्पल के AI फीचर मिलने की उम्मीद न के बराबर है।
नए अपडेट और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ iPhone 15 जाने क्या है कीमत
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पुराना A16 Bionic चिप मिलता है। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro मॉडल्स में A17 Pro Bionic चिप दिया गया है, जो AI फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा iPhone 15 सीरीज के इन दोनों स्टैंडर्ड मॉडल में 6GB RAM दिया गया है।
Read Also:-DSLR कैमरा क्वालिटी और नए फीचर्स के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गया Moto G45 5G smartphone
खास बात
ऐप्पल iPhone 15 फोन आईओएस पर ऑपरेट होता है और इसमें 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ऐप्पल iPhone 15 एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। ऐप्पल iPhone 15 का डायमेंशन 147.60 x 71.60 x 7.80mm (height x width x thickness) और वजन 171.00 ग्राम है।
Read Also:-नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ पेश होगी Maruti Suzuki Swift Blitz, इंजन होगा पावरफुल
Android फोन्स को मिलता है 7 साल तक का अपडेट
ऐपल के मुकाबले Android स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स अभी भी ज्यादा अपडेट दे रहे हैं. इस लिस्ट में कुछ ही कंपनियों का नाम है. Samsung और Google अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट दे रहे हैं. बता दें कि सैमसंग सभी फोन्स पर 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देता है. ये सुविधा फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के लिए ही है.
नए अपडेट और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ iPhone 15 जाने क्या है कीमत
iPhone 15 सीरीज की कीमत
iPhone 15 की कीमत $799 (करीब 66,195 रुपये), वहीं iPhone 15 Plus की कीमत $899 (लगभग 74,480 रुपये) रखी है. iPhone 15 की भारत में शुरुआती कीमत 79,990 रुपये होगी, वहीं, iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये होगी.